बाइक, पिकअप की टक्कर में बुजुर्ग की मौत

हल्द्वानी(आरएनएस)। बाइक, पिकअप की टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवाया है। पुलिस के अनुसार शिवराज सिंह रौतेला (63) निवासी बचकंडे लमगड़ा मुक्तेश्वर, दुपहिया वाहन से हल्द्वानी से अपने घर की तरफ जा रहे थे। पहाड़पानी बैंड पर पहुंचते ही वह एक पिकअप की चपेट में आ गए। इस घटना में शिवराज को गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से शिवराज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी पहुंचाया। जहां डॉक्टर नीरज कुमार ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में मुक्तेश्वर पुलिस ने मना घेर के पास पकड़ लिया। शिवराज सिंह के जमाई नरेंद्र सिंह बिष्ट ने चालक के खिलाफ मुक्तेश्वर थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष कमित जोशी ने बताया, शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।