28/10/2024
बाइक की टक्कर से महिला घायल, मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर(आरएनएस)। बीती 11 अगस्त को बाइक की टक्कर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिव नगर ट्रांजिट कैंप निवासी गोधन लाल पुत्र राम स्वरूप ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 11 अगस्त सुबह आठ बजे उनकी पत्नी मुन्नो देवी अपनी काम से खेड़ा से होते हुए कार शोरूम की ओर पैदल जा रही थी। आरोप था कि इस दौरान रास्ते में किच्छा बाईपास पर बाइन ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में उनकी पत्नी की रीढ़ की हड्डी टुट गई है। वहीं बाइक चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।