बाइक की टक्कर में राहगीर की मौत, दूसरा राहगीर भी घायल

नाबालिग बाइक चालक पर मुकदमा दर्ज

विकासनगर। विकासनगर में सोमवार रात करीब साढे आठ बजे सरदार सिंह (52) पुत्र भज्जूसिंह निवासी खारसी चकराता अपने साथी जोधवीर सिंह के साथ पैदल अपने दोस्त के घर जा रहे थे। लाइन जीवनगढ़ के पास जैसे ही दोनों ने सडक़ पार कर कैनाल रोड पर पहुंचे। तभी एक बाइक ने पैदल चल रहे दोनों लोगों को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें सरदार सिंह को गंभीर चोटें आयी। जबकि जोधवीर और बाइक सवार को भी चोटें आयी। तीनों को पुलिस ने लेहमन अस्पताल पहुंचाया। जहां सरदार सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों का उपचार करने के बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। मंगलवार को पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पोते की तहरीर पर बाइक सवार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर दिया। लेकिन बाइक सवार सत्रह वर्षीय किशोर नाबालिग होने के चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। किशोर को पुलिस ने परिजनों की कस्टडी में सौंप दिया है।चौकी प्रभारी डाकपत्थर कुंदनराम ने बताया कि किशोर के परिजनों को नाबालिग बच्चे को बाइक न देने की हिदायत दी गई।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version