बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक गंभीर घायल

रुड़की(आरएनएस)।  लक्सर खानपुर हाईवे पर शेखपुरी गांव के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें तीन युवकों को गंभीर रूप से चोट लगी है। तीनों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दाबकी कला गांव का योगेश पुत्र बाबूराम और उसका साथी अब्दुल, रहीमपुर (खानपुर) निवासी रोमी पुत्र राजवीर एक ही बाइक पर लक्सर से खानपुर की तरफ जा रहे थे। शेखपुरी गांव के पास उनकी बाइक और सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में योगेश और रोमी के अलावा दूसरी बाइक चला रहे खेड़ी मुबारकपुर के सुमित पुत्र बीरम सिंह को काफी चोट लगी। तीनों को लक्सर के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया, वहां रोमी और दुर्गेश को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, जबकि सुमित को गंभीर हालत में पहले रुड़की और फिर देहरादून रेफर किया गया है। सुमित का फिलहाल देहरादून के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके भाई संजीव ने योगेश के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरा पक्ष भी तहरीर देने की बात कह रहा है।


Exit mobile version