बाइक हटाने के विवाद में दुकानदार का सिर फोड़ा

रुड़की। बाइक हटाने के विवाद में दुकानदार के सिर में रॉड मारकर लहूलुहान कर दिया। मौके पर आस पड़ोसियों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई। घायल दुकानदार ने सिविल अस्पताल में उपचार कराया। एक युवक को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के खंजरपुर निवासी दुकानदार आशीष ने बताया कि सोमवार को दुकान के बाहर एक बाइक खड़ी थी। बाइक हटाने के लिए कहा तो इस बात को लेकर विवाद हो गया। मामला गाली गलौज से मारपीट तक पहुंच गया। इस बीच हमलावर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की और सिर में रॉड मारकर लहूलुहान कर दिया। रॉड लगने से सिर में आठ टांके आए। शोर शराबा होने पर आस पड़ोसी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के लोग भी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। घायल अवस्था में मेडिकल कराकर पुलिस को तहरीर दी। मारपीट के बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंच गए। दोनों पक्षों में समझौते के भी प्रयास चल रहे हैं। उप निरीक्षक नितिन बिष्ट ने बताया कि तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version