बाइक और डंपर की आमने सामने टक्कर में तीन स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल

रुद्रपुर(आरएनएस)। बाइक और डंपर की आमने सामने टक्कर में तीन स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे राहगीरों ने नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को आइस्ता बीह निवासी तीन स्कूली छात्र मेला देखने बाइक से नानकमत्ता जा रहे थे की सामने से आ रहे डंपर ने सबौरा के निकट बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे मनोज जोशी निवासी आइस्ता बीह उम्र 18 साल जो ज्ञानदीप स्कूल का छात्र था गंभीर रूप से घायल हो गया बाइक में बैठे दूसरे साथी श्याम सिंह और सागर सिंह निवासी आइस्ता बीह भी घायल हो गए।दोनो युवक राजकीय इंटर कॉलेज दियूरी के बताए जा रहे है। सभी घायलों का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।इमरजेंसी डॉक्टर सिमरजीत सिंह ने बताया की घायलों का उपचार चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं पहना था जिसकी वजह से उसके सिर में भी गंभीर चोट आई है। तीनों घायल आपस में दोस्त है और स्कूल के बाद नानकमत्ता मेला देखने जा रहे थे। अस्पताल प्रशाशन ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।