बाइक और डंपर की भिड़ंत, दो लोग घायल

चम्पावत। लोहाघाट के खेतीखान मार्ग में कड़ाई देवी मंदिर गेट के पास बाइक और डंपर की जोरदार टक्कर हो गई। हादसो में बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी वाहन से उपजिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। उसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। रविवार दोपहर करीब 1 बजे खेतीखान से लोहाघाट की ओर आ रही बाइक यूके 03-ए 3514 की बिशुंग में कड़ाई मंदिर के गेट के पास खेतीखान की ओर जा रहे डंपर यूके03 टीए 5612 से जोरदार टक्कर हो गई। दुघर्टना में बाइक चालक अर्जुन सिंह बिष्ट (40) पुत्र नारायण सिंह बिष्ट निवासी धामीसौन चम्पावत और किशोर सिंह भाटिया (24) पुत्र शेर सिंह भाटिया ग्राम लखती डीडीहाट घायल हो गए। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि किशोर सिंह ने अर्जुन सिंह ने लिफ्ट मांगी थी। डॉ. लवप्रीत,डॉ. ज्ञानप्रकाश और डॉ. प्रमोद ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को चम्पावत रेफर कर दिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!