बाइक चोरी में जेल गए चारों आरोपी दोषमुक्त किए

रुडकी। नौ साल पूर्व बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए चार आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। पुलिस ने उस समय आरोपियों से कुल 11 और बाइकें बरामद करने का दावा किया था।
लक्सर कोतवाल ध्यान सिंह ने 3 अप्रैल 2012 को अपनी टीम के साथ सोलानी पुल से चार युवकों को चोरी के आरोप में पकड़ा था। इनमें से विकास और लोकेंद्र मुजफ्फरनगर के ग्राम खंदड़िया के तथा मोनू मुजफ्फरनगर के ही बीजोपुरा गांव का था। चौथा आरोपी कंवरपाल मंगलौर (हरिद्वार) के टिकौला गांव का रहने वाला था। बाद में पुलिस ने उसी रात चारों आरोपियों की निशानदेही पर रायसी, टिकौला, खंदड़िया व बीजोपुरा से 11 अन्य चोरी की बाइक भी बरामद करने का दावा किया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने 11 गवाह पेश किए। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष मुकदमे में पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका है। लिहाजा कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषमुक्त करार दे दिया है।