बाइक चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उनके पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया मुखबिर की सूचना पर सुखविंदर उर्फ सिक्का निवासी अज्जू वाला मिलक खानम रामपुर यूपी व रविंद्र उर्फ रवि पुत्र सुरजीत सिंह निवासी कामरेट डेरा थाना केलाखेड़ा को चोरी की स्कूटी यूके-06 एके-4009 के साथ श्मशान घाट के पास खुशहालपुर से गिरफ्तार किया। तलाशी में सुखविंदर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं बीते दिवस हुई चोरी की बाइक के साथ अमित गुप्ता पुत्र ऋषि गुप्ता निवासी वार्ड 5 थाना गदरपुर मूल निवासी श्याम पुरम कॉलोनी आईटीआई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।