बीकानेर जिले के नोखा में जीप एवं ट्रक की टक्कर में तीन युवकों की मौत

जयपुर (आरएनएस)। राजस्थान के बीकानेर जिले में जीप एवं ट्रक के आपस में टकरा जाने से पटवारी परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे तीन युवकों की मौत हो गई जबकि इतने ही घायल हो गए। पुलिस के अनुसार ये युवक पटवारी परीक्षा देने के बाद बीकानेर से नागौर जिले में अपने गांव लौट रहे थे कि बीती देर रात उनकी थार जीप नोखा में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक तीन युवकों ने दम तोड़ दिया। तीन घायलों को बाद में बीकानेर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक युवकों की पहचान नागौर जिले के रुण निवासी राकेश, कैलाश और नितेश के रूप में की गई है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बीकानेर के नोखा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन पटवारी भर्ती परीक्षा अभ्यर्थियों की मृत्यु बेहद दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें। श्री गहलोत ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version