18/12/2022
बिजली लाइन जलने की नगर निगम से होगी वसूली
हल्द्वानी। तीनपानी बाईपास स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी आग से बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थी। ऊर्जा निगम जले हुए तारों का हर्जाना नगर निगम से वसूल करेगा। इसे लेकर सुभाष नगर उपकेंद्र के कनिष्ठ अभियंता ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। एसडीओ नीरज पांडे ने बताया कि सोमवार को फाइनल रिपोर्ट तैयार कर पत्र निगम को भेजा जाएगा। बताया ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर कूड़े में लगी आग की वजह से गौलापार को टीपी नगर उपकेंद्र से जा रही अस्थाई बिजली लाइन जल गई थी। हालांकि, ज्यादा तार क्षतिग्रस्त नहीं हुई हैं। लेकिन जितना हिस्सा भी प्रभावित हुआ है उसकी वसूली नगर निगम से होगी।