बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से 40 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप

बागेश्वर। दोफाड़ क्षेत्र में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से 40 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली न होने से लोगों के जरूरी कामकाज प्रभावित हो गए हैं। ऊर्जा निगम के अनुसार बारिश के चलते पोलों में चढऩे में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जल्द आपूर्ति सुचारु करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। दुग-नाकुरी तहसील के विजयपुर-बनलेख 33 केवी लाइन में बांसतोली के पास चीड़ का पेड़ बिजली लाइन में गिर गया है। इस वजह से दोफाड़ से रीमा, बीसा, सनेती, किड़ई, सनगाड़, उडियार, जारती, गडेरा, बनलेख, सुंदिल, जुनायाल आदि गांवों की बिजली गुल हो गई है। बिजली न होने से लोग ठंड के बचने के लिए इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। चार्ज के अभाव में मोबाइल फोन ठप हो गए हैं। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता भाष्कर पांडेय ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े 11 बजे विजयपुर-बनलेख 33 केवी लाइन पर पेड़ गिरने से ब्रेक डाउन आ गया है। बताया कि लाइनमैन मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। कर्मचारियों को लगातार बारिश होने के कारण पोलों में चढऩे में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि जल्द आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। वहीं, देर शाम चार बजे गरुड़ तहसील के अयारतोली क्षेत्र की बिजली लाइन में ब्रेक डाउन आ गया। जिससे अयारतोली, पय्या, चौरसों, दाबु हड़ाप, बुंगा, कुलाऊं, घेटी, भिलकोट समेत लगभग 50 गांव की बिजली गुल हो गई। इन गांवों की बिजली देर शाम साढ़े छह बजे सुचारू हो गई है।