बिजली के खंबे से टकराकर बाइक सवार फैक्ट्री गार्ड की मौत

रुडकी। निजी फैक्ट्री में ड्यूटी पर जा रहे गार्ड की बाइक गोवर्धनपुर के पास बिजली के खंबे से जा टकराई। पुलिस ने घायल गार्ड को अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोवर्धनपुर चौकी पुलिस की सूचना के मुताबिक मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के मजलिसपुर तौफीर गांव निवासी मुकेश (30) पुत्र सुखपाल लक्सर की निजी फैक्ट्री में गार्ड था। वह ड्यूटी करने के लिए बाइक पर सवार होकर शेरपुर बेला, खानपुर होकर फैक्ट्री की ओर जा रहा था। गोवर्धनपुर के पास हाईवे पर अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। इस दुर्घटना में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर चौकी पुलिस ने उसे उठाकर इलाज के लिए एक अस्पताल भिजवाया। जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। असपताल में इलाज के दौरान गार्ड की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर गोवर्धनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रुडक़ी सिविल अस्पताल भेज दिया। चौकी के एसआई रूकम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। परिजन तहरीर देंगे तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version