बिजली के दाम बढ़ाने के विरोध में सुमन पार्क पर दिया धरना

नई टिहरी।  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने पार्टी की राज्य कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को बिजली के दामों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव के खिलाफ सुमन पार्क में धरना दिया। वक्ताओं ने इस मौके पर कहा कि धामी सरकार गरीबों की जेब काटने को उतारु हैं। तीसरी बार बिजली बिलों को बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
धरने के दौरान सुमन पार्क में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार ने विगत एक वर्ष में बिजली के दामों में तीन बार की बढ़ोतरी की है। अब पुनः 16.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव सरकार लेकर आयी है। यानि चौथी बार सरकार जनता की जेब काटने को तैयार है। वक्ताओं ने कहा कि उतराखंड तो ऊर्जा प्रदेश है और यहां के जनमानस ने गाहेबगाहे विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में अपना योगदान किया है। उस लिहाज से तो प्रदेश के नागरिकों को रियायती बिजली पाने का हकदार होना चाहिए। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर कॉरपोरेट लॉबी के हितों को साधने का आरोप लगाया। और सरकार से तत्काल प्रस्तावित बिजली बढ़ोतरी के दामों के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष भी जताया।धरने में पार्टी के राज्य कमेटी के सदस्य भगवान सिंह राणा,सफर सिंह नेगी,दिल्ला राणा, उर्मिला थपलियाल व मोहन लाल आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version