बिजली कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा

देहरादून।  उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन की नगरीय, ग्रामीण मंडलीय इकाई की बैठक संगठन कार्यालय ईसी रोड में हुई। जिसमें कार्मिकों की समस्या पर चर्चा के साथ ही सदस्यता बढ़ाने पर विचार किया गया। अध्यक्षता कर रहे एचसी शर्मा ने कहा कि तीनों ऊर्जा निगमों के प्रबंधन जहां विभागीय नियमों से इतर झूठी व बेनामी शिकायतों पर कार्रवाई कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पर्याप्त साक्ष्य, शपथ पत्र देने व जीओ जारी होने के बाद भी निगम प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। अपितू दोषी कार्मिकों को बचाते हुए मनचाही पदोन्नति दी जा रही है। बैठक गंगा सिंह ल्वाल, अवतार सिंह बिष्ट, बिरेन्द्र लाल, राजेश सैनी, मनोज नेगी, विकास कुमार, धर्मपाल सिंह, एसबी राणा, मनोनयन मिश्रा, सोहन लाल शर्मा, विजय सौरियाल, उमेश पुरोहित, जयवीर तड़ियाल मौजूद रहे।
error: Share this page as it is...!!!!