बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखाकर 99 हजार की ठगी
रुद्रपुर। साइबर ठगों ने एक महिला को बिजली कनेक्शन कटने का डर दिखाकर उसके खाते से 99 हजार रुपये की रकम पार कर ली। महिला ने साइबर थाने को मामले की तहरीर सौंपी है। साइबर थाना पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को सौंपी तहरीर में शिव धाम कॉलानी छतरपुर निवासी शशि पांडे का कहना है कि उसके पति भारतीय सेना में तैनात हैं। एक जुलाई को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसमें कहा गया था कि उसके घर का बिजली बिल जमा नहीं है। अगर बिल जमा नहीं कराया तो कनेक्शन कट जाएगा। मैसेज भेजने वाले को फोन किया तो उसने खुद को ऊर्जा निगम का कर्मचारी बताते हुए गूगल पे से 20 हजार रुपये का पेमेंट करने को कहा। उसकी बात में विश्वास कर शशि ने 20 हजार रुपये का पेमेंट किया तो उसके खाते से एक के बाद एक 99 हजार रुपये कट गए। साइबर थाना मामले की जांच कर रहा है।