बिजली चोरी में 9 उपभोक्ताओं पर केस

रुद्रपुर। विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर 9 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा किया है। इनके यहां से मिले बिजली के तार जब्त कर लिये। एसडीओ अनुज त्रिपाठी के अनुसार सतर्कता विभाग व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर सुरेंद्रपाल निवासी कश्मीरी फार्म, जीत सिंह निवासी सिसौना, सतनाम सिंह निवासी कोटाफार्म, भगवान दास निवासी कोटाफार्म, शेर सिंह निवासी कोटाफार्म, रावई निवासी कोटाफार्म, सुनीता देवी निवासी कोटाफार्म, बलविंदर सिंह निवासी कश्मीरी फार्म, लक्ष्मण सिंह निवासी कोटाफार्म को बिजली चोरी करते पकड़ा है। एसडीओ के अनुसार विद्युत चोरी में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू के अनुसार मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की है।

error: Share this page as it is...!!!!