बिजली चोरी करते नौ लोगों को पकड़ा

रुड़की। ऊर्जा निगम की टीम ने टांडा भनेड़ा गांव में छापेमारी कर नौ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। जेई ने सभी लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। गुरुकुल नारसन बिजलीघर पर तैनात जेई ईश्वर चंद्र अपने सहयोगियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा भंनेड़ा में चेकिंग अभियान चलाया गया। निगम की टीम ने राजस्व वसूली भी की। इसके साथ-साथ चेकिंग के दौरान नौ स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। बताया गया कि सभी लोग स्वीकृत भार से अतिरिक्त बिजली का प्रयोग कर रहे थे। कुछ स्थानों पर सीधे बिजली चोरी की जा रही थी। नो लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई।


Exit mobile version