बिजली बंद करने के नाम पर बुजुर्ग से 50 हजार की ठगी

देहरादून। मसूरी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी से रिटायर कर्मचारी से 50 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई। साइबर थाने की रिपोर्ट के बाद पटेलनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक देवलोक कॉलोनी, फेज 1 शिमला बाई पास रोड निवासी वरिष्ठ नागरिक ओमप्रकाश मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से सेवानिवृत है। शिकायत कर बताया कि 13 अप्रैल को उनके फोन पर मैसेज आया था। उन्होंने नंबर पर फोन किया तो जवाब मिला की आज रात को उनका बिजली का कनेकशन बंद कर दिए जाएगा। कारण पूछा तो ठग ने बताया कि उन्होंने अपना बिजली का बिल अपडेट नहीं कराया है। ठग ने प्ले स्टोर से एक एप क्यू एस डाउनलोड करने के लिए कहा। जो जो जानकारी मांगी गई उन्होंने भर दी। इसी बीच उनके खाते से दो बार में 50 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। उन्होंने बताया कि ठग ने खुद को यूपीसीएल का अधिकारी बताया था। इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version