देखते ही देखते 3 मंजिला इमारत भरभराकर गिरी
चमोली। उत्तराखंड में लगातार बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं। भूस्खलन से सड़कें बंद हो रही हैं। चारधाम यात्रा मार्ग सहित अन्य स्थानों पर बार बार सड़कें बंद हो रही हैं, जिसे बार बार खोला जा रहा है।
चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर झड़कुला के समीप आज शनिवार को दोपहर में 20 कमरों का होटल का एक बढ़ा हिस्सा भरभराकर टूट गया। खतरे को देखते हुए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम की ओर से होटल को पूर्व में ही खाली करवा दिया गया था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। यहां 25 जुलाई को होटल के नीचे से भूस्खलन हो शुरू हो गया था। होटल के टूटने की प्रत्यक्षदर्शियों ने फोटो और वीडियो बनाई।
बता दें कि 25 जुलाई को भारी बारिश के दौरान तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना की सुरंग के आगे से भारी मात्रा में भूस्खलन हो गया था, जिससे बदरीनाथ हाईवे भी झड़कुला के समीप भूस्खलन की जद में आ गया। यहां एक निजी होटल के नीचे से भूस्खलन होने के कारण इसकी कभी भी ढहने की संभावना बनी हुई थी, जिसे देखते हुए जोशीमठ थाना पुलिस ने होटल को खाली करवा दिया था। शनिवार को अचानक दोपहर में होटल भरभराकर चट्टान की ओर ढह गया।