भुगतान में देरी से ठेकेदार खफा

ऋषिकेश। राजकीय ठेकेदार संघ ने भुगतान में देरी को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकारी विभागों से जल्द भुगतान करने और जीएसटी के रिटर्न के स्पष्टीकरण की मांग की। चेताया कि उनकी समस्या का समाधान न किया गया तो आंदोलन किया जायेगा। गुरुवार को हरिद्वार मार्ग स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में राजकीय ठेकेदार संघ की बैठक हुई। इसमें ठेकेदारों ने भुगतान में देरी, भुगतान से पांच गुना रॉयल्टी काटे जाने, बड़ी निविदाएं लगाने से छोटे ठेकेदारों को कार्य न मिलने, निर्माण सामग्री महंगी होने के बावजूद एसओआर में रेट बढ़ाए जाने, विभागों में राजनीतिक हस्तक्षेप आदि को लेकर नाराजगी जताई। अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने कहा कि विभाग ठेकेदारों का भुगतान जल्द करे, ताकि ठेकेदारों को आर्थिक रूप से परेशानी न झेलनी पड़े। इस दौरान बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इसमें पिंकेश सैनी को उपाध्यक्ष, अमरीश गर्ग, विक्की पंवार, जगवीर नेगी, गंभीर राणा को सचिव नियुक्त किया गया। मौके पर देवानंद बडोनी, मान सिंह कलूड़ा, रमेश प्रसाद, सोबन सिंह रावत, विजय पाल राणा, राजेंद्र सिंह, नरेश बिष्ट, मुकेश पांडेय, पदम सिंह बगियाल, धीरपाल सिंह, प्रिसं रावत, अर्जुन राणा, जगवीर सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।


शेयर करें