भू-कानून और मूल निवास को लेकर प्रदर्शन 5 फरवरी को
नई टिहरी(आरएनएस)। आगामी 5 फरवरी को नई टिहरी मुख्यालय पर मूल निवास और सशक्त भू-कानून की मांग को लेकर मूल निवास-भू-कानून संघर्ष समिति के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। सोमवार को हुई बैठक में इस बाबत यह निर्णय लिया गया। नई टिहरी मुख्यालय पर मूल निवास व सशक्त भू-कानून की मांग को लेकर नगर के जागरूक व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों, नागरिक मंच व राजनैतिक जनों की बैठक हुई। जिसमें आगामी 5 फरवरी को मूल निवास व सशक्त भू-कानून की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। धरना-प्रदर्शन मूल निवास-भूकानून संघर्ष समिति के बैनर तले किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट और संचालन राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र नौडियाल ने किया। बैठक में सुंदर लाल उनियाल, महिलपाल नेगी, विक्रम बिष्ट, सीता राम भट्ट, जयेंद्र पंवार, ज्योति प्रसाद डोभाल, आनंद तोपवाल, मुर्शरफ अली, पुरुषोत्तम पंत, संतोषी कुमार, विक्रम सिंह कठैत, कुलदीप पंवार, ज्योति प्रसाद भट्ट, राजेंद्र चमोली, दीपक सिंह, देवेंद्र नौडियाल, आदित्य नेगी, बचन सिंह, राकेश राणा, पर्वत कुमाईं आदि मौजूद रहे।