भोजनमाताओं को तीन माह से नहीं मिला मानदेय

विकासनगर(आरएनएस)।  सहसपुर ब्लॉक के विद्यालयों में तैनात भोजनमाताओं को तीन माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनमें आक्रोश है। सोमवार को भोजनमाता संगठन की बैठक में जल्द मानदेय आहरित नहीं किए जाने पर कार्य बहिष्कार का चेतावनी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए भोजनमाता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष उषा देवी ने कहा कि समय पर मानदेय नहीं मिलने से भोजनमाताओं के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से ज्यादातर स्कूलों में बकाया मानदेय भुगतान की बात कही जा रही है। कहा कि विभाग की ओर से भोजनमाताओं को अल्प मानदेय दिया जाता है, जिससे वे बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। ऐसे में समय पर मानदेय नहीं मिलने से उनके सामने भरण पोषण की समस्या पैदा हो जाती है। बीते दिसंबर माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनके घर में भोजन पकाना मुश्किल हो गया है। बच्चों के स्कूल भी फीस जमा नहीं होने से स्कूल बच्चों को परीक्षा में बैठने नहीं दे रहा है। बताया कि अब दुकानदार भी उन्हें उधार में खाद्य सामग्री देने से मना कर रहे हैं। उन्होंने भोजनमाताओं के लंबित मानदेय का जल्द भुगतान किए जाने की मांग की है।
बैठक में माधुरी तोमर, संगीता धीमान, कल्पेश्वरी देवी, रेखा देवी, कमला राणा आदि मौजूद रहे। उधर, सहसपुर के खंड शिक्षाधिकारी कुंदन सिंह ने बताया कि भोजनमाताओं का लंबित मानदेय आहरित करने के लिए जिला मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द की मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।