भेलकर्मी ने कार सवार युवकों की कर फि पिटाई, बीच-बचाव में पहुंचे पुलिसकर्मी से की धक्का मुक्की

हरिद्वार। भेल सेक्टर एक में कार के बिजली के खंभे से टकराने को लेकर एक भेलकर्मी ने कार सवार युवकों की घेरकर पिटाई कर दी। यही नहीं कार के शीशे भी तोड़ दिए। बीच बचाव में पहुंचे पुलिसकर्मी से भी धक्का मुक्की कर दी। रानीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भेलकर्मी का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। कांस्टेबल की शिकायत पर आरोपी भेलकर्मी के खिलाफ लोकसेवक के कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना भेल सेक्टर एक में शनिवार देर रात घटित हुई। कनखल निवासी हिमांशु उपाध्याय भेल के सेक्टर से होते हुए शिवालिक नगर की तरफ जा रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने पर उनकी कार भेल सेक्टर एक में बिजली के खंभे से जा टकराई। आरोप है कि इस दौरान अचानक वहां पहुंचे भेलकर्मी परितोष ने कार सवार युवकों से मारपीट की। कार के शीशे भी तोड़ दिए। सूचना मिलने पर चेतक सवार पुलिसकर्मी आलोक नेगी मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मी ने भेलकर्मी को समझाकर शांत करने का प्रयास किया। आरोप है कि इस दौरान युवक ने उनके साथ ही धक्का मुक्की की। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी भेलकर्मी परितोष को कोतवाली लाया गया। जिसका शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया। सिपाही के कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।