भेल में 45 कर्मचारियों ने अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद के गुर सीखे

हरिद्वार। बीएचईएल में केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो राजभाषा विभाग नई दिल्‍ली के सौजन्य से आयोजित पांच दिवसीय संक्षिप्‍त अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ। इस कार्यक्रम में 45 कर्मचारियों ने अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद के गुर सीखे। महाप्रबंधक (वाणिज्य, क्रय एवं स्टोर्स) सीएफएफपी आलोक कुमार ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। आलोक कुमार ने सभी को सरकारी कार्य हिंदी में करने के लिए प्रेरित किया। प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो से संकाय के रूप में आए उप निदेशक नरेश कुमार, सहायक निदेशक जगत सिंह रोहिल्ला एवं लेखा सरीन ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजभाषा नीति, कार्यालयी अनुवाद एवं उसकी प्रक्रिया, सूचना प्रौद्यौगिकी और अनुवाद संबंधित तकनीकों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इससे पहले उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पंकज कुमार श्रीवास्‍तव ने की कहा कि अधिकतर विकसित देश अपना समस्त कार्य अपनी भाषा में करते हैं। हमें भी अपना संपूर्ण कार्य हिंदी में करना चाहिए। उप महाप्रबंधक (राजभाषा) हरीश सिंह बगवार ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अगस्टिन खाखा, दुर्गा प्रसाद पात्रो, शशी सिंह, मंजु शुक्ला, योगेंद्र प्रसाद, विपिन कुमार आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version