09/10/2022
भेड़ पालक को मुआवजा देने की मांग
चमोली। प्रधान विशोणा भूपेन्द्र सिंह ने आदिबदरी के विशौणा गांव में भालूओं के हमले में मारे गए 30 भेड़-बकरियों का मुआवजा वन विभाग से देने की मांग की है। बता दें कि हरेन्द्र सिंह पुत्र जगत सिंह जब गांव के निकट गरखौली के जंगल में भेड़ बकरियां चुगा रहा था इसी बीच तीन भालूओं ने उनकी भेड़ बकरियों पर हमला कर दिया। जिसमें 27 भेड़ बकरियों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जबकि तीन घायल भेड़ बकरियों की बाद मे मौत हो गयी थी। साथ ही 10 भेड़-बकियां अभी भी लापता हैं। भेड़ पालक हरेन्द्र जान बचाने के लिए रात भर जंगल में छिपा रहा।