भावना पांडे बसपा के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव

हरिद्वार(आरएनएस)। राज्य आंदोलनकारी और निर्दलीय हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही भावना पांडे अब बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। शिवालिक नगर में बसपा के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को वह पार्टी की सदस्यता लेंगी। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह ने इसकी पुष्टि की है। पिछले एक साल से हरिद्वार में सक्रिय भावना पांडे बसपा से मैदान में उतरेंगी। भावना इससे पहले 2004 में निर्दलीय नैनीताल से चुनाव लड़ चुकी हैं। हल्द्वानी में जन्मी भावना पांडे मूलरूप से बागेश्वर की रहने वाली हैं और छह साल तक राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह ने बताया कि भावना पांडे शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी शमशुदीन राईन, प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगी।