भव्य झांकी के साथ होगा उत्तरायणी मेले का आगाज

बागेश्वर(आरएनएस)। उत्तरायणी मेले की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। सरयू नदी में नाव चलने लगी है। मेला स्थल नुमाइशखेत मैदान में झूले, चरखे लग चुके हैं। मंदिर और पुलों में बिजली की लड़ियां जगमगाने लगी हैं। लोगों को अब मेले के शुरू होने का इंतजार है। जिले के प्रमुख उत्तरायणी मेले का आगाज 13 जनवरी को भव्य झांकी के साथ होगा। तहसील परिसर से नुमाइशखेत मैदान तक झांकी निकलेगी। दोपहर बाद मेले का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। मेले में हजारों श्रद्धालु आएंगे। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। सरयू नदी में नाव चलने लगी है। नुमाइशखेत मैदान में झूले, चरखे समेत मनोरंजन के तमाम साधन शुरू हो गए हैं। नगर की प्रमुख सड़कों के किनारे दुकानें सज गई हैं। सरयू और गोमती नदी पर बने पुलों में बिजली की लड़ियां लग चुकी हैं। मंदिर को सजाने कार्य शुरू हो गया है। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों की सूची भी फाइनल हो गई है। मेलाधिकारी/एसडीएम मोनिका ने बताया कि तैयारियां करीब पूरी हो चुकी हैं। आज सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाएगा।