भतरौंजखान पुलिस की पैनी नजर: सूटकेस में गांजा तस्करी करते दो व्यक्ति गिरफ्तार

अल्मोड़ा।  पंकज भट्ट, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी को दिये गये थे। एसएसपी के निर्देशों पर अल्मोड़ा पुलिस लगातार नशे के तस्करों को गिरफ्तार कर रही है।
इसी क्रम में आज 23 फरवरी को भतरौजखान पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान भिकियासैंण चौकी तिराहा जी0एम0ओ0यू0 की बस में सवार दो व्यक्तियों (बाबू उम्र- 38 वर्ष पुत्र नन्हे निवासी- विवेकानन्द अस्पताल के पास मोरा की मिलक मुरादाबाद, अजीत सिंह उम्र-48 वर्ष निवासी- मोरा मिलक निकट डैंटल कालेज काॅठ रोड मुरादाबाद) के कब्जे से बैग एवं सूटकेस से क्रमशः- 12.080 किलोग्राम तथा 14.760 किलोग्राम गाॅजा बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्व लगातार चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं इसी दौरान जी0एम0ओ0यू0 की बस जो कि देघाट से रामनगर की ओर जा रही थी जिसमें सवार दो व्यक्ति यू0पी0 के शातिर तस्करों के कब्जे से कुल- 26 किलो 840 ग्राम गाॅजा (कीमत एक लाख बत्तीस हजार रूपये) बरामद किया गया।
दोनों को गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ पर दोनों ने बताया कि दोनों वाहन चालक हैं, सराईखेत से भातो काॅलोनी मुरादाबाद में पुड़िया बनाकर बेचते हैं, पुलिस की गिरफ्त में आ गये।
गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक देवेन्द्र सामन्त चौकी प्रभारी भिकियासैंण, का0 शमीम अहमद, का0 महेन्द्र कुमार, का0 विरेन्द्र सिंह शामिल रहे।