
देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सोमवार, 29 अगस्त को कचहरी स्थित शहीद स्थल पर उपवास करेंगे। गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने राज्य इसलिए नहीं बनाया था कि वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाए। धन्ना सेठों ने सरकार के साथ मिलकर नौकरियां छीन ली। अपने भविष्य की उम्मीद जो दिन रात एक कर मेहनत करने वाले युवाओं के साथ यह सबसे बड़ा विश्वासघात है। वर्तमान सरकार भी नौकरियों के भ्रष्टाचार में खेल कर रही है। चुनिंदा मामलों में ही जांच कराई जा रही है। गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश के बेरोजगारों के हितों की रक्षा के लिए बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। सरकार पर दबाव बनाया जाएगा कि वो सभी भर्तियों की जांच ईमानदारी से कराए।

