भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव को लेकर हुई चर्चा

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  गढ़वाल विवि के संस्थान नवाचार परिषद(आईआईसी) ने डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (डीएसीई) के सहयोग से रविवार को चौरास परिसर में कर्टेन रेज़िंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में आगामी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2024 के 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक गुवाहाटी, असम में होने वाले आयोजन को लेकर चर्चा की गई। आईआईसी-एचएनबीजीयू के अध्यक्ष डॉ. राम साहू ने कार्यक्रम में प्रतिभागियों को आईआईएसएफ-2024 के उद्देश्य से परिचित कराते हुए राष्ट्रीय विकास में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया। विज्ञान संकाय के डीन प्रो. एस. सी. भट्ट ने छात्रों को भौतिकवाद के बजाय स्थायी मूल्यों को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया। अंबेडकर केंद्र के समन्वयक प्रो. एम. एम. सेमवाल ने नागरिकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। मौके पर आरडीसी निदेशक प्रो. हेमवती नंदन, डॉ. विनीत के. मौर्य, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. वरुण बर्थवाल, डॉ. रोहित महार, डॉ. भास्करन,डॉ. आशीष बहुगुणा, डॉ. प्रकाश सिंह व डॉ. प्रसन्ना मिश्रा उपस्थित रहे।