भर्ती परीक्षा समर्थक शिक्षक संभालेंगे प्रधानाचार्य का प्रभार

देहरादून(आरएनएस)। भर्ती परीक्षा समर्थक शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन की वजह से अटके कामों की जिम्मेदारी लेने का फैसला लिया है। वह प्रधानाचार्यों का प्रभार लेने के साथ ही अंक सुधार मूल्यांकन और छात्रवृत्ति परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती परीक्षा के समर्थक शिक्षकों ने ऑनलाइन बैठक कर शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया। बैठक में फैसला लिया गया कि राजकीय शिक्षक संघ के दबाव में जिन स्कूलों के प्रभारी प्रधानाचार्यों ने प्रभार छोड़ दिया है, उन स्कूलों में भर्ती समर्थक शिक्षक प्रभार संभालेंगे। 16 सितंबर को होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा करवाने की भी हामी इन शिक्षकों ने भरी है। साथ ही उत्तराखंड बोर्ड के सचिव और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर उन्हें अंक सुधार मूल्यांकन कार्य में लगाने की गुजारिश की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश पांडे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रांतीय संयोजक बृजेश पंवार, डॉ.कमलेश मिश्रा, अनिल राणा, अतुल वर्मा, अमिता सिंह, बचन जितेला ,भूपेंद्र सिंह, चंद्र सिंह चिराल, जवाहर सिंह रावत, कमलेश सिंह धपोला, नवीन उपाध्याय, प्रीतम सिंह नेगी, विभा थपलियाल, राहुल महर, राजीव मिश्रा, राकेश ध्यानी, राम नारायण नौटियाल, सतीश मौर्य, शंकर डबराल, बृजपाल रावत, गोविंद सिंह चौहान, हरिमोहन सिंह रावत, नरेंद्र सिंह बिष्ट, धीरेंद्र भंडारी, उपेंद्र भंडारी, जनक सिंह रावत, विनीता बहुगुणा, द्वारिका पुरोहित समेत अन्य मौजूद रहे। आज दून में बुलाई है खुली बैठक सीधी भर्ती समर्थक मंच से जुड़े शिक्षकों ने आज देहरादून में खुली बैठक बुलाई है। इस बैठक में शिक्षक विभागीय परीक्षा को जल्द कराने के साथ ही मौजूदा स्थिति में शिक्षा व्यवस्था को संभालने को लेकर अहम फैसले लेंगे।