28/08/2022
भर्ती में भ्रष्टाचार करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई

देहरादून। उत्तराखंड समानता पार्टी उत्तराखंड अधीनस्त चयन सेवा आयोग की नियुक्तियों में हुए भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त की गई। पार्टी ने भ्रष्टाचार में शामिल दलाल, सफेदपोश और नौकरशाहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उत्तराखंड में सख्त भू काननू लागू करने की मांग की है। बैठक में सेना की अग्निवीर भर्ती में पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं के लिए निर्धारित मानकों की अनदेखी करने की घोर निंदा की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीएस भंडारी, महासचिव टीएस नेगी, जेपी कुकरेती, एलपी रतूड़ी, एसपी नैथानी, राजेंद्र प्रसाद जोशी, मधु कुकरेती, कैलाशचंद्र सुंदरियाल आदि मौजूद रहे।