17/07/2024
भारी बारिश से निर्माणाधीन हेलंग मारवाडी बाईपास में चट्टान टूटी, लोडर दबा
चमोली(आरएनएस)। जोशीमठ नगर से 12 किमी पहले हेलंग अणीमठ से मारवाडी तक निर्माणाधीन 5 किमी लंबे बाईपास में मारवाड़ी के निकट पहाड़ी का एक बहुत बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया। बुधवार सुबह 5 बजे जिस समय बड़े बड़े बोल्डर नीचे गिरे वहां पर एक लोडर खड़ा था। जो बोल्डरों के नीचे दब गया। सुबह 4 बजे से साढ़े पांच बजे तक हुई भारी बारिश के कारण मारवाड़ी के निकट बाईपास में एक बड़ी चट्टान टूटने से भारी मलबा पहाड़ी से नीचे आ गया। और वहां पर रात को खड़ा किया गया एक लोडर मलबे के नीचे दब गया है। मलबा आने के तुरंत बाद निर्माण कार्य में लगी ठेकेदार कंपनी ने अपनी अन्य सभी मशीनों को कार्य क्षेत्र से हटा दिया है। फिलहाल पूरे दिन यहां पर पहाड़ी से आये मलबे बोल्डर को हटाने का काम होता रहा। लेकिन अभी भी पहाड़ी से आयी चट्टान नहीं हट पाई है।