भारी बारिश के चलते मुम्बई में 18 लोगों की मौत

मुंबई। मूसलाधार बारिश ने मुम्बई में 18 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। शहर के चेंबूर और विक्रोली इलाके में दीवार और मकान ढहने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। दोनों जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, चेंबूर के भरत नगर इलाके में भूस्खलन के कारण कई झुग्गियों की दीवार ढह गई। इस हादसे में अब तक 12 शवों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) मौके पर राहत बचाव का कार्य कर रही है। बताया जा रहा है कि मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है।
मुंबई के कई इलाकों में भरा पानी, लोकल ट्रेन प्रभावित
इसके चलते हिंदमाता, सायन, किंग सर्कल, कुर्ला जैसे कई निचले इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। हिंदमाता में बड़ी मात्रा में पानी जमा होने के कारण BMC की टीमें पंपों के जरिए इस पानी को निकालने का प्रयास कर रही हैं। कांदिवली के पूर्व में हनुमान नगर इलाके में कई घरों में पानी भर गया है।
इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को भी मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 253.3 मिमी बारिश हुई है। पिछले 12 साल में तीसरी बार जुलाई में एक दिन में इतनी बारिश हुई है। IMD के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में पहले 15 जुलाई 2009 को 274.1 मिमी और 2 जुलाई 2019 को 376.2 मिमी बारिश हुई थी। लोगों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।