भारी बारिश से मकान ध्वस्त, एक बच्चे सहित 3 की मौत

बागेश्वर। जिले में देर रात को हुई भारी बारिश के चलते कपकोट तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुमगढ़ के तोक ऐठाणबड़ में मलवा आने से एक मकान के ध्वस्त होने से एक ही परिवार के तीन लोग जिसमें गोविंद सिंह (40 वर्ष) पुत्र प्रताप सिंह, खष्टी देवी (35वर्ष) पत्नी गोविंद सिंह, हिमांशु (7 वर्ष) पुत्र गोविंद सिंह की मकान में दब कर मृत्यु हो गई।

सूचना मिलते ही प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीम राहत व बचाव हेतु घटना स्थल पर पहुंची, बचाव दल द्वारा मलवे में दबे तीनों लोगों के शव निकाल लिए गए हैं, जिनका पोस्टमार्टम मौके पर ही किया गया। जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने मृतकों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में शासन-प्रशासन मृतको के परिजनों के साथ है। उन्होंने 12 लाख के आर्थिक सहायता के चैक मृतक के पिता प्रताप सिंह को दिया। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवार के लिए राशन इत्यादि का प्रबंध किया गया है। सांसद अजय टम्टा ने मृतकों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में शासन-प्रशासन मृतकों के परिजनों के साथ है।

दुःखद समाचार सुनते ही स्थानीय विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल ने आपदा के दौरान हुई इस जनहानि पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा की दुःख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार और ग्राम वासियों के साथ हर सम्भव मदद हेतु खड़ी है, शोकाकुल परिवार के प्रति उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की।