भारत विकास परिषद देहरादून ग्रेटर के अध्यक्ष बने कृष्ण, सचिव जयप्रकाश

देहरादून। भारत विकास परिषद के देहरादून ग्रेटर शाखा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रांतीय महासचिव एवं अधिष्ठापन अधिकारी मनीषा सिंघल ने वर्ष 2023-24 के कृष्ण कुमार अरोड़ा को अध्यक्ष, डॉ. जय प्रकाश सेमवाल को सचिव, गिन्नी नेगी को महिला संयोजिका समेत अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। सहारनपुर रोड स्थित होटल एलीसी में देहरादून ग्रेटर शाखा के शपथ ग्रहण समारोह की मुख्य अतिथि डॉली डबराल, प्रांतीय अध्यक्ष बीपी गुप्ता की मौजूदगी में शाखा में 15 नए सदस्यों को परिषद की सदस्यता की शपथ दिलवायी गई। प्रांतीय अध्यक्ष ने पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। निवर्तमान अध्यक्ष केके अरोड़ा, सचिव शैलेन्द्र गुप्ता ने सभी का स्वागत शाखा के सेवा और संस्कार कार्यो के बारे में बताया। शाखा के वरिष्ठ सदस्य व प्रान्तीय संरक्षक अर्जुन दास भारद्वाज द्वारा भूमि दान देने के कार्य की सराहना की गई। इस जमीन पर भारत विकास परिषद अस्पताल खोलेगा। जिसमें सेलाकुई में रहने वाले मजदूरों एवं अभावग्रस्त लोग लाभान्वित होगे। मुख्य अतिथि डॉली डबराल ने नये पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। मौके पर प्रांत के वित्त सचिव रोहित कोचगवे, प्रान्तीय महिला संयोजिका सुगंध जैन, प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा अरुणा चावला, प्रान्तीय उपाध्यक्ष संपर्क निशा अग्रवाल, देहरादून के अन्य शाखाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे। संचालन महिला संयोजिका सारिका चौधरी ने किया।