भारत-नेपाल बार्डर पर जिन्दा कारतूस के साथ 02 गिरफ्तार

चम्पावत। बनबसा से लगे भारत-नेपाल बार्डर में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भाजपा के रानीखेत विधायक के भाई और चालक को अवैध कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी ने यह कार्रवाई भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित बनबसा में की है। यहां रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के छोटे भाई सतीश नैनवाल और उनके ड्राइवर को 40 अवैध कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। एसएसबी ने सतीश नैनवाल और उनके ड्राइवर से 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस बरामद किए। गिरफ्तारी के बाद, सतीश नैनवाल और उनके ड्राइवर को बनबसा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

शेयर करें..