भारत में बंद हो रहा एप्पल का लेटेस्ट आईफोन! चार महीने पहले हुआ था लॉन्च

नई दिल्ली। टेक की दिग्गज कंपनी ऐपल ने चार महीने पहले ही नया आईफोन 12 लॉन्च किया था और आईफोन 13 लाने की तैयारी में है। लेकिन कंपनी ने अब इस लेटेस्ट एप्पल के एक वर्जन को बंद करने का मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि कम बिक्री और लोगों का उस खास वर्जन के लिए कम उत्साह मुख्य वजह है। खबर है कि कंपनी इसके प्रोडक्शन को बंद करने जा रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन की कम मांग को देखते हुए इसपर विचार कर रही है। जेपी मॉर्गन चेस द्वारा की गई भविष्यवाणी के आधार पर कुछ रिपोर्ट्स में इसका खुलासा किया गया है। जेपी मॉर्गन चेस में आपूर्ति श्रृंखला के विश्लेषक विलियम यांग ने हालिया आईफोन 12 सीरीज़ और नेक्स्ट जेनरेशन के आईफोन सीरीज़ पर अपनी बात रखते हुए इसका जिक्र किया। ऐपलइंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, यांग ने आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी के उत्पादन को क्रमश: 90 लाख और 1.1 करोड़ यूनिट की दर से घटाया है। यांग के मुताबिक आईफोन 12 मिनी की कम मांग को देखते हुए ऐपल साल 2021 की दूसरी तिमाही में इसके प्रोडक्शन को रोक सकता है।
हालांकि उन्होंने आईफोन 12 प्रो मैक्स की बिक्री 1.1 करोड़ यूनिट ज़्यादा होने, आईफोन 12 प्रो की बिक्री 20 लाख यूनिट ज़्यादा होने और आईफोन 11 की बिक्री 80 लाख यूनिट अधिक होने की भविष्यवाणी की है।
यांग ने अनुमान लगाया है कि ऐपल की योजना 8 से 9 करोड़ के बीच आईफोन 13 सीरीज के उत्पादन की है, जो कि साल 2020 की दूसरी तिमाही में आईफोन 12 सीरीज के लिए तय किए गए 7.6 करोड़ से अधिक है। यांग का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि 2021 में आईफोन स्श्व के कोई भी मॉडल न पेश किया जाए।