भारत की यूरोपीय संघ को दो टूक, कोविशील्ड और कोवैक्सिन को ग्रीन पास में करें शामिल
नई दिल्ली (आरएनएस)। डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सिन को शामिल न करने को लेकर यूरोपीय संघ के कदम पर विवाद जारी है। ऐसे में अब भारत ने यूरोपियन संघ को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कोवीशील्ड और कोवैक्सिन को ग्रीन पास में शामिल नहीं किया तो भारत भी इन देशों के वैक्सीन सर्टिफिकेट को नहीं मानेगा। भारत ने कहा कि अगर वे सर्टिफिकेट देते हैं तो भारत में विदेश से आने वाले लोगों को क्वारंटीन में छूट दी जाएगी। फिलहाल विदेश से भारत आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से खुद को क्वारंटीन करना होगा। भारत सरकार लगातार यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों से कोविशील्ड और कोवैक्सिन लगवाने वाले लोगों को डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट देने की मांग कर रही है। डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट इस बात का प्रूफ है कि किसी व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।
डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट से ये भी पता चलता है कि किसका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है या फिर वो कोरोना से ठीक हो चुका है। इससे भारतीय आसानी से विदेश यात्रा कर सकते हैं।