भारत बंद के आह्वान में नैनीताल नहीं होगा शामिल
नैनीताल। किसान संगठनों की ओर से 8 नवंबर को घोषित भारत बंद के आह्वान में नैनीताल शामिल नहीं होगा। जिला मुख्यालय के मल्लीताल और तल्लीताल के बाजार इस दौरान खुले रहेंगे। हाल ही में हुए तल्लीताल व्यापार मंडल के चुनाव में नवनिर्वाचित महामंत्री अमनदीप सिंघ ने बताया कि अध्यक्ष मारुति नंदन साह एवं समस्त कार्यकारिणी ने एकमत से व्यापारिक हित को देखते हुए 8 दिसंबर को व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान सभी व्यापारी दैनिक गतिविधियों का निर्वहन करेंगे। व्यापार मंडल ने सभी काश्तकारों व किसानों के प्रति पूरी सहानुभूति और उनकी जायज मांगों पर समर्थन भी व्यक्त किया है। वहीं मल्लीताल व्यापार मंडल में इन दिनों चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान पूछे जाने पर चुनाव अधिकारी अमित गुप्ता ने कहा कि मल्लीताल व्यापार मंडल भी भारत बंद में शामिल नहीं होगा।