
श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर विकासखंड के दूरस्थ डागर पट्टी के रिंगोलगांव निवासी एक युवक पर सोमवार को दिन दोपहर भालुओं ने हमला कर दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह युवक ने अपनी जान बचाई। गांव के लोगों के शोर मचाने पर युवक भालू के चंगुल से बच पाया। घायल युवक को यहां बेस चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंगोल गांव निवासी नीरज(18) पुत्र मणीराम भट्ट सोमवार को गांव से थोड़ी दूर कुलैंसैण में बनी छानियों में गया हुआ था। जहां पर दो भालुओं ने उसे अकेला देखकर हमला कर दिया। नीरज ने जब शोर मचाया तो आस-पास के लोगों ने भी शोर करना शुरू कर दिया। जिस पर नीरज भालुओं से बच पाया। नीरज के पिता मणीराम भट्ट ने बताया कि उनके बेटे के मुहं, सिर व पावों पर भालुओं के हमले से गहरे घाव आए हैं। उन्होंने कहा कि नीरज को बेस अस्पताल श्रीकोट में उपचार दिया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी माणिकनाथ रेंज देवेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली है। कहा वन विभाग की टीम घायल नीरज का हाल जानने अस्पताल पहुंची थी। उन्होंने बताया कि घायल को उचित मुआवजा दिया जाएगा।