भालू के आतंक से लोग परेशान

पौड़ी। जिले के कई क्षेत्रों में दिन दहाड़े आबादी क्षेत्रों के समीप ही भालू दिखाई देने से ग्रामीणों अपने मवेशियों के लिए चारा पत्ती नहीं ला पा रहे है। जिले के चाकीसैंण तहसील क्षेत्र के अलावा खिर्सू क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों भालू के भय से ग्रामीण परेशान हैं। उन्होने समस्या से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की है। खिर्सू ब्लाक की ब्लाक प्रमुख भवानी गायत्री ने बताया कि ब्लाक के कई गांवों में इन दिनों भालू का आतंक फैला है। कहा कि एक हफ्ते पूर्व ही क्षेत्र के ग्राम सभा भटोली के एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया था। वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। अब ग्राम मलेथा में भालू दिखाई देने से ग्रामीण खासे भय भयभीत हैं। बताया कि भालू द्वारा यहां कुछ बकरियों को भी मार दिया गया। क्षेत्र में आए दिन भालू दिखाई देने से ग्रामीण खासे भयभीत हैं और अपने मवेशियों के लिए चारा पत्ती लाने से भी कतरा रहे हैं। उन्होने समस्या से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की है। जिले के चाकीसैंण क्षेत्रा में भी कई गांवों में ग्रामीण भालू के आतंक से परेशान हैं। पौड़ी शहर में भी सायं ढ़लते ही गुलदार कई बार आबादी क्षेत्र में दिखने से शहरवासी सहमे हुए है। पौड़ी के तहसील मोहल्ला, श्रीनगर रोड़ पर खंडाह, मल्ली तथा प्रेम नगर के समीप सड़क पर कई बार गुलदार दिखाई देने से सड़कों पर पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए खतरे का अंदेशा बना रहता है।