भल्लाफार्म में सरकारी संपत्ति पर कब्जा
ऋषिकेश। श्यामपुर भल्लाफार्म में सरकारी भूमि पर कब्जा कर कॉम्प्लेक्स बना दिया गया है। शिकायत पर तहसील और लोनिवि की टीम मौके पर जांच को पहुंची। खास बात यह है कि यह भूमि उत्तराखंड के राज्यपाल के नाम दर्ज है। बावजूद निजी भूमि पर कॉम्पलेक्स बना दिया गया। गुरुवार को ऋषिकेश तहसील प्रशासन को राज्यपाल उत्तराखंड के नाम पर दर्ज भूमि पर अतिक्रमण होने की शिकायत मिली। जिसके बाद प्रशासन की टीम जांच के लिए श्यामपुर के भल्लाफार्म क्षेत्र में पहुंची। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को मौके पर बुलवाया गया। तहसीलदार अमृता शर्मा के नेतृत्व में पटवारी सतीश जोशी और सुधीर सैनी ने कानूनगो की उपस्थिति में उक्त भूमि की पैमाइश की गई। खास बात यह है यह भूमि राज्यपाल के नाम दर्ज है। अब कैसे सरकारी भूमि पर कब्जा हो गया, इसको लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा तेज हो गयी है। कुछ का कहना है कि कांग्रेस शासन में यह कॉम्प्लेक्स बना है। ज्ञात हो कि भरत विहार में भी इसी तरह डीएम के नाम दर्ज भूमि पर अवैध कब्जा किया गया। लेकिन आज तक मामले में कार्रवाई नहीं हो पाई है। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। जिसके बाद मौके पर तहसीलदार के नेतृत्व में टीम भेजी गई। लोक निर्माण विभाग की टीम के साथ पैमाइस कर संयुक्त निरीक्षण किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अवैध कब्जा करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा।