भैरवनाथ मंदिर क्षेत्र में वायरल वीडियो में केस दर्ज

देहरादून(आरएनएस)।  केदारनाथ क्षेत्र (केदारपुरी) में स्थित श्री भैरवनाथ मंदिर परिसर में जूते पहनकर घूमने और मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गई थी। सरकार के निर्देश पर इस मामले में रुद्रप्रयाग जिला पुलिस प्रशासन की ओर से धार्मिक भावनाओें को आहत करने संबंधी मुकदमा कोतवाली सोनप्रयाग में दर्ज किया गया है। बता दें कि 17 दिसंबर को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति भैरव मन्दिर परिसर में जूतों सहित घूमते हुए और हाथ में पकड़े डंडे से भैरवनाथ मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दे रहा है। घटनाक्रम पर पुलिस की प्राथमिक जांच में प्रथम दृष्टतया वीडियो थोड़ा पुराना पाया गया। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी गावर कंपनी का मजदूर बताया जा रहा है। पुलिस के स्तर से इस मामले में कोतवाली सोनप्रयाग में वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति, संबंधित ठेकेदार और कंपनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जनपद पुलिस के स्तर से जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!