भड़के बेरोजगार नर्सेज ने दी सचिवालय घेराव की चेतावनी

देहरादून। स्टाफ नर्स भर्ती में बाहरी राज्यों के युवाओं को मौका दिए जाने से संविदा बेरोजगार नर्सेज भड़क गए हैं। उन्होंने बाहरी युवाओं पर रोक न लगने पर 25 फरवरी को सचिवालय घेराव की चेतावनी दी है। बेरोजगार नर्सेज एसोसिएशन की रविवार को दून में बैठक हुई जिसमें स्टाफ नर्स के पदों पर चल रही भर्ती में अन्य राज्य के युवाओं को मौका दिए जाने का विरोध किया गया। बेरोजगार नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिज्लवाण ने बताया कि नैनीताल हाईकोर्ट ने राजस्थान के कुछ युवाओं को स्टाफ नर्स के लिए आवेदन करने का मौका दिया है। जबकि यह पद समूह ग के तहत आता है और स्वास्थ्य विभाग को कोर्ट को वस्तु स्थिति से अवगत कराना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बेरोजगार इस संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सचिव डा. आर राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य और चिकित्सा चयन आयोग के अध्यक्ष से मिल चुके हैं लेकिन इसके बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में स्थानीय युवाओं के हकों की लड़ाई के लिए कदम नहीं उठाया तो उन्हें मजबूरन 25 फरवरी को सचिवालय कूच करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर अलका नेगी, हेमा नेगी, राखी, दिनेश पंवार, पंकज नौटियाल, सुरजीत सिंह, रमेश कोहली आदि मौजूद रहे।