भदेलबाड़ा में बारिश से सड़क बनी तालाब, स्कूली बच्चे परेशान

पिथौरागढ़(आरएनएस)। भदेलबाड़ा में अधूरी सड़क निर्माण का खामियाजा क्षेत्र के लोगों को अब बारिश में भुगतना पड़ रहा है। गुरुवार को यहां बारिश से सड़क तालाब बनी नजर आई। इससे लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। सबसे अधिक परेशान स्कूली बच्चे रहे। कोई अन्य विकल्प न होने पर बच्चों को तालाब बन चुकी सड़क पर चलना पड़ा, बच्चे भीगते हुए वह स्कूल पहुंचे। नगर के कुमौड़ से भदेलबाड़ा होते हुए रोडवेज वर्कशॉप तक एक आंतरिक सड़क हैं। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भाष्कर बिष्ट ने बताया कि पूर्व में पालिका अब नगर निगम ने इस सड़क में सुधारीकरण का कार्य शुरू किया, लेकिन आधा-अधूरा ही छोड़ दिया। टाइल्स निकाले जाने से भदेलबाड़ा क्षेत्र में सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। वर्तमान में बारिश का पानी जमा होने से सड़क में आवाजाही करना चुनौती बन गया है। जलजमाव से रोडवेज वर्कशॉप की सुरक्षा दीवार भी ढहने को है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सड़क सुधारीकरण का कार्य ठप है। चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो आमजन को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।


Exit mobile version