भांग की अवैध खेती नष्ट कर ग्रामीणों को किया जागरूक

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और तेज करते हुए लमगड़ा थाना क्षेत्र में भांग की अवैध खेती के खिलाफ कार्रवाई की गई। ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में जनपद पुलिस नशे और उसकी जड़ों पर लगातार प्रहार कर रही है। शनिवार को लमगड़ा थाना अंतर्गत जैती चौकी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पुलिस टीम ने भांग की खेती को नष्ट किया। थानाध्यक्ष राहुल राठी के नेतृत्व तथा चौकी प्रभारी दिनेश परिहार के संचालन में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी और भांग की खेती से दूर रहने की अपील की। लोगों से आग्रह किया गया कि वे नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करें और नशे के सौदागरों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

शेयर करें..