एनएसयूआई ने फूंका कुलपति का पुतला
शीघ्र गाइड लाइन जारी करने की मांग
बागेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को परिसर का दर्जा मिलने के बाद इस संबंध में गाइड लाइन जारी न होने से एनएसयूआई नाराज हैं। उन्होंने इसे उपेक्षा बताते हुए कुलपति का पुतला फूंका तथा ज्ञापन देकर शीघ्र गाइड लाइन जारी करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांग नहीं मानी तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कुलपति का पुतला फूंका। बागेश्वर महाविद्यालय को परिसर का दर्जा मिलने के बाद भी अब तक गाइड लाइन जारी नहीं की गई है। जिससे नाराज छात्रों ने शनिवार को कुलपति का पुतला फूंका। कहा कि गाइड लाइन जारी न होने के कारण महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के प्रवेश नहीं हो पा रहे हैं। छात्र छात्राओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कहा कि अब तक गाइड लाइन जारी न करना बागेश्वर महाविद्यालय की उपेक्षा है। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मांग न मानी तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कुलपति का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष गोविंद चंदोला समेत गणेश राम, रूद्रा पांडे, संजय जोशी, कमलेश गडिय़ा, संजय कुमार, दर्शन कुमार, प्रकाश आदि उपस्थित थे।