
बागेश्वर। जिला अस्पताल मुख्यमंत्री के आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य के नारे को झुठला रहा है। अस्पताल में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि व कुछ केमिस्ट व लैबों के दलाल घूमते रहते हैं जो कि मरीजों को अपनी दुकानों तक ले जाने का काम करते हैं। जिससे मरीजों का शोषण हो रहा है। प्रशासन वउच्चाधिकारियों की जानकारी के बाद भी इस पर कोई असर नहीं हो रहा है। सरकार बेहतर चिकित्सा के दावे करती है तो अधिकारी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था के दावे करते हैं परंतु हकीकत जाननी हो तो जिला चिकित्सालय में सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था देखी जा सकती है। कुछ चिकित्सक हर वक्त विभिन्न लैब व केमिस्टों के दलालों से घिरे रहते हैं। कुछ चिकित्सक तो अस्पताल की दवा न खाने की सलाह देते हुए मरीज को विश्वास में लेकर बाजार की दवाइयां खाने की सलाह देते हैं तथा वहां पर दुकान का दलाल मरीज को लेकर अपनी दुकान में जाता है। जांच की जाय तो देखा जा सकता है कि एक चिकित्सक मात्र कंपनी विशेष की दवाइयां ही लिखता है तथा कंपनी का एमआर दिन भर जिला चिकित्सालय में घूमता रहता है। जबकि कुछ अन्य दलाल चिकित्सालय में देखे जा सकते हैं। स्थानीय जनता ने जिलाधिकारी से इस संबंध में गोपनीय रूप से सत्यता जानने की अपील की है। जिससे जनता का शोषण हो रहा है। इधर सीएमएस एसएन त्रिपाठी ने कहा है कि दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों व दलालों का चिकित्सालय में बैठना मना है इस पर पुन: चिकित्सक को आदेश दिए जाएंगे।